IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा ओपन कंपटीशन के जरीए रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
IRDAI भर्ती के अंतर्गत सहायक प्रबंधकों (AM) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर भर्ती नोटिफिकेशन 21 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट जारी किया गया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी 21 अगस्त से शुरू कर दी गई है।
IRDAI सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक भर्ती में आवेदन करने सहित आवेदन का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) |
Name Of Post | Assistant Manager |
No. Of Post | 49 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 20 Sep 2024 |
Job Location | Hyderabad |
IRDAI AM Salary | Rs.44500- 85,850/- |
Category | Sarkari Naukri |
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Notification
आईआरडीएआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती का आयोजन विभिन्न स्तरीय 49 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तारीख 20 सितंबर 2024 रखी गई है। उम्मीदवार इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार भी उत्तीर्ण करना होगा। मैनेजर भर्ती में अंतिम सलेक्शन के बाद युवाओं को अधिकतम 85850 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। सहायक मैनेजर प्रीमियम एग्जाम 160 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में कुल 300 अंकों के लिए किया जाएगा।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Last Date
IRDA सहायक मैनेजर जॉब 2024 की आधिकारिक विज्ञप्ति विभाग द्वारा 21 अगस्त 2024 को जारी की गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर जॉब पाने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात IRDAI Assistant Manager Exam 2024 की जानकारी अलग से सूचना जारी कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Application Fees
आईआरडीएआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती में जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 750 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Qualification
आईआरडीएआई असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार अलग-अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं।
IRDAI AM Actuarial Vacancy | 60% अंको से स्नातक उत्तीर्ण + IAI के 7 पेपर क्लियर |
IRDAI AM Research Vacancy | 60% अंकों के साथ अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में पीजी उत्तीर्ण। |
IRDAI AM Finance Vacancy | 60% अंकों के साथ स्नातक + ACA / ACMA / AICWA / CFACFA/ ACS |
IRDAI AM Law Vacancy | 60% अंकों के साथ लॉ एलएलबी की डिग्री। |
IRDAI AM Generalist Vacancy | न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक |
IRDAI AM IT Vacancy | 60% अंकों के साथ ECE/ CS/ IT/ EE में से किसी एक में बी.टेक या पीजी उत्तीर्ण। |
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Age Limit
IRDAI सहायक प्रबंधक वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 20 सितंबर 2024 को आधार मानते हुए की जाएगी। आरक्षित वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।
IRDAI Assistant Manager Monthly Salary 2024
IRDAI में सहायक प्रबंधक रिक्रूटमेंट 2024 के विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 44500 रूपये से 85850 रूपये मासिक जाएगा। पद अनुसार विस्तृत वेतन से संबंधित जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया IRDAI सहायक प्रबंधक भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Selection Process
IRDAI Assistant Manager Sarkari Naukri 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
- Prelims Written Exam (Objective Type)
- Main Written Exam (Descriptive)
- Interview
- Document Verification
- Medical Test
IRDAI Assistant Manager Exam Pattern 2024
विभिन्न स्तरीय असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2024 के लिए प्रारंभिक लिखित और मुख्य लिखित परीक्षा का परीक्षा पैटर्न निम्न अनुसार है।
IRDAI AM Prelims Exam Pattern
- असिस्टेंट मैनेजर प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
- गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।
- प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के शामिल किए गया है।
Subject | Questions | Marks |
तर्कशक्ति परीक्षण | 40 | 40 |
अंग्रेजी भाषा परीक्षण | 40 | 40 |
सामान्य जागरूकता परीक्षण | 40 | 40 |
मात्रात्मक योग्यता परीक्षण | 40 | 40 |
कुल प्रश्न/एक | 160 | 160 |
IRDAI AM Mains Exam Pattern
मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न स्क्रीन पर दिखाई देंगे जिनके उत्तर आंसर शीट पर लिखने होंगे।
Paper Name | Marks | Exam Duration |
Paper-I: English | 100 | 60 |
Paper-II: Economic and Social Issues impacting Insurance | 100 | 60 |
Paper-IlI: Insurance and Management | 100 | 60 |
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Document
IRDAI Assistant Manager Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पद अनुसार जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज
- जाति प्रमाणपत्र (if Applicable)
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
How to Apply Online for IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024
IRDAI Assistant Manager Online Form भरने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट irdai.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होम पेज पर मेनू में “Recruitment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 भर्तियों की लिस्ट में IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
- Step: 4 नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 5 आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- Step: 6 इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड की सहायता से “Login” करें।
- Step: 7 आवेदन पत्र में आवश्यक संपूर्ण जानकारी ध्यानपुर्वक दर्ज करें।
- Step: 8 इसके बाद पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- Step: 9 पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर आवेदन पत्र में स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 10 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें। साथ ही भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 Apply Online
IRDAI Assistant Manager Bharti 2024 – FAQ,s
आईआरडीएआई सहायक प्रबंधक में सलेक्शन कैसे होगा?
IRDAI Manager Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित, परीक्षा मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आईआरडीएआई सहायक प्रबंधक को प्रतिमाह कितना वेतन दिया जाता है?
IRDAI Manager Recruitment के विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 44500 रूपये से 85850 रूपये मासिक जाएगा।