SSC Exam Calendar 2025: एसएससी नया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें इन भर्तियों की नई परीक्षा तिथियां

9 Min Read
SSC Exam Calendar 2025

SSC Exam Calendar 2025: एसएससी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को परीक्षा की बदलती तारीखों और एसएससी अपकमिंग वैकेंसी 2024 की तारीखों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के बारे में भी खबर रखना उतना ही आवश्यक है जितना की SSC EXAM की प्रिपरेशन करना जरूरी है। क्योंकि यदि आप एसएसी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर और भर्तियों की तारीखों के बारे में अपडेटेड नही रहेंगे, तो ऐसे में ना ही अप्लाई कर सकेंगे, ना ही एग्जाम दे पाएंगे। क्योंकि शायद जब तक आपको पता चले लास्ट डेट निकल चुकी हो।

एसएससी न्यू रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर के अनुसार आयोग द्वारा कुछ भर्तियों की आवेदन संबंधित तारीखों और परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। आयोग द्वारा एमटीएस, सीजीएल और एसएससी जीडी सहित विभिन्न परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। एसएससी सीजीएल, जेएचटी एसएचटी, एसएसी जीडी और स्टेनो सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखों और संशोधित SSC Exam Calendar 2024 की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

SSC Exam Calendar 2025 Highlight

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of ExamVarious SSC Exams
SSC Last Date (Post Wise)31 July/05 Oct 2024
SSC Exam DateSep/Feb 2025
Mode Of ExamOnline (CBT/CBE)
Negative Marking0.25 to 0.50
SSC Passing Marks25% to 35% (Category Wise)
CategorySSC Jobs


SSC Calendar 2025 PDF

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल हजारों भर्तियों के लिए नया कैलेंडर और संशोधित कैलेंडर जारी किया जाता है। आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ कांस्टेबल, सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, सब-इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, एमटीएस, हवलदार और जीडी कांस्टेबल भर्तियों के लिए हर साल SSC Annual Calendar जारी किया जाता है। हर साल न्यूनतम 22 लाख से 30 लाख स्टूडेंट्स एसएससी एग्जाम में शामिल होते है। क्योकि 10वीं, 12वीं और स्नातक पास करने के बाद प्रत्येक स्टूडेंट एसएससी एग्जाम में होते हैं।

ऐसे में ssc Exam एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर यह है कि अन्य भर्तियों के साथ एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लगभग संभावित चालीस हजार से ज्यादा पदों पर 24 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। फिलहाल आयोग द्वारा पुरानी तारीखों में बदलाव करके एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी किया गया है।

इसके बाद अब जल्द ही SSC Annual Exam Calendar 2025-26 जारी किया जा रहा है। जिसके मुताबिक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए 7000 से ज्यादा पदों पर नई भर्ती आयोजित की जाएगी और नई एसएससी जीडी कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहित अन्य बंपर पदों पर एसएससी एनुअल कैलेंडर के अनुसार भर्ती निकाली जाएगी। SSC Tentative Exam Calendar 2025 के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

SSC Revised Exam Calendar 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्बारा कुछ भर्तियों की आवेदन सम्बन्धित तारीखों में बदलाव किया गया है। जिसमे एसएससी स्टेनो, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, एसएससी जीडी और एसएससी सीजीएल सहित विभिन्न भर्तियां शामिल हैं। एसएससी संशोधित न्यू एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार इन भर्तियों के लिए आवेदन सम्बन्धित नई तारीखें आप यहां देख सकते हैं।

Post NameAdvt DateLast Date
1 Combined Graduate Level Exam, 202424/06/202424/07/2024
2 MTS & Havaldar Exam 2024 CBE27/06/202431/07/2024
3 Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam, 202426/07/202417/08/2024
4 Junior Hindi Translator, Junior Translator & Senior Hindi Translator 202402/08/202425/08/2024
5 Constables (GD) in CAPFs, NIA, SSF & Rifleman (GD) in Assam Rifles, 202527/08/202405-Oct-2024


SSC Exam Calendar 2025 Revised Date

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समय समय पर आवश्यकता अनुसार परीक्षा तारीखों में बदलाव किया जाता है। इसी तरह हाल ही मे 14 जून 2024 को SSC Revised Exam Date 2025 Calendar फिर सी जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर नाई एसएससी परीक्षा तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण आप यहां देख सकते हैं।

Name Of ExamDate Of Exam
SSC CGL 2024 Tier 1Sep/Oct 2024
SSC MTS Havaldar 2024 Tier 1Oct/Nov 2024
SSC Steno Grade C & D 2024Oct/Nov 2024
SSC JHT, JT & SHT 2024Oct/Nov 2024
SSC GD CBE 2025Jan/Feb 2025


SSC Exam Calendar 2025-26 Upcoming Vacancy

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी संशोधित कैलेंडर के अतिरिक्त जल्द ही अगले क्षेत्र के लिए SSC Annual Exam Calendar 2025-26 जारी कर SSC Upcoming Vacancy 2025-26 की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं आपको बता दें की वर्ष 2025-26 में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, एसएससी न्यू जीडी कांस्टेबल और न्यू मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यहां आप एसएससी अपकमिंग वैकेंसी 2025 लिस्ट देख सकते हैं।

Name Of PostNo. Of Post
Delhi Police Constable 20256221
SSC MTS & Havaldar 20259210
SSC CGL 202525777
SSC GD Constable 202538900
SSC CHSL 20254248
SSC Prison Guard3788

Note:- यहां निम्नलिखित एससी आगामी भर्तियों की पद संख्या केवल सम्भावित आधार पर बताई गई हैं। जिसकी सटीक अपडेट आयोग द्वारा फिर से एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी किए जाने पर आपको यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी। SSC Vacancy List 2025 के मुताबिक यह ऐसी भर्तियां है जिसका आयोजन भर्ती आयोग द्वारा प्रति वर्ष करवाया जाता है।

How To Download SSC Exam Calendar 2025

SSC Exam Calendar 2025 Download करने की संपूर्ण प्रॉसेस आपको यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस जानकारी के जरिए उम्मीदवार आयोग द्वारा समय समय पर जारी किए जाने वाले SSC Tentative Exam Calendar 2025 PDF को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर आपको उपर की ओर विभिन्न विकल्पों में “For Candidates” पर क्लिक करना है, जैसा की यहां फोटो में बताया गया है।
  • Step: 3 इसके बाद फिर से विभिन्न ऑप्शंस की लिस्ट खुलेगी, इनमे से आपको “Examination Calendar” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 4 अगले नए पेज में आपके सामने “SSC Exam Calendar 2025” के अनुसार विभिन्न भर्तियों के नाम और इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा संबंधित तारीखें दिखेगी।
  • Step: 5 यहां आपको फोटो में बताए गए स्थान पर राइट साइड कॉर्नर में एक छोटा सा ‘Download/Print’ का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपकी डिवाइस में एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  • Step: 6 इस प्रकार आप आसानी से SSC Exam Date Calendar 2025 PDF Download कर सकते हैं।

SSC Exam Calendar 2025 PDF Download


SSC Exam Calendar 2025 – FAQ,s

क्या एसएससी द्वारा सभी भर्तियां 2025 में भी आयोजित करवाई जाएगी?

हां, प्रत्येक वर्ष साल की शुरूआत में कर्मचारी चयन आयोग द्बारा विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए घोषणा करने हेतू एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाता है। ठिक उसी प्रकार नए वर्ष की शुरूआत में विभिन्न भर्तियों के लिए SSC Exam Calendar 2025 जारी कर नए रिक्त पदों पर आयोग द्वारा भर्तियां आयोजित की जाएगी।


एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में कब निकलेगी?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Delhi Police Vacancy 2025 के लिए मार्च से अप्रैल 2025 तक आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है।


एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 एग्जाम कब है?

SSC GD Constable Exam 2025 का जनवरी से फरवरी महीने तक आयोजन किया जा सकता हैं।


Read Also –UPS Pension Yojana 2025: यूपीएस पेंशन योजना में प्रतिमाह ₹10,000 पेंशन की गारंटी, इनको मिलेगा फायदा – Tez Now

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version